(एक निवेदन, कृपया एक बार पूरा जरुर पढ़े ! 10 मिनट लगेगे पर ये 10 मिनट आपकी जिंदगी बदल सकते है ! link, ppt & video भले ही फुर्सत में देख ले ! )
वास्तव में यह एक Cosumer Empowerment ही है आज तक हमारे द्वरा उपयोग में लिए गए सामानों पर हमें कोई आमदनी का तो कोई प्रशन ही नहीं उठता था , पर Vestige के इस अनोखे प्रपोजल ने यह कर दिखाया है अब आप Use करो और Earn करो हमें सिर्फ अपना ब्रांड बदलना है, बेहतरीन क्वालिटी हो, कीमत सही हो, मनी बेक गारंटी के साथ हो और आपको इनकम हो तो फिर क्या सोचना ?
साथ में एक Entrepreneurship की Bright Opportunity हो ?
Entrepreneurship
✅सिर्फ 12 वर्षों में VESTIGE भारत की नंबर वन क्यों बनी
Vestige Product Catagory :- Vestige निम्न श्रेणी के वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट उपलब्ध करता है
Vestige Business Opportunity :- Vestige बिज़नस oppurtunity वर्ल्ड की बेस्ट है ! Vestige ने भारत में सबसे ज्यादा achievers create करे है ! और कम्पनी में 1 लाख महीना से 48 लाख महीना कमाने वाले 1000 से ज्यादा लोग VESTIGE में है ! साथ ही में 65 luxury कार और 2000 से ज्यादा कार Achivers है ! ये सब vestige के बेस्ट प्लान के द्वारा ही संभव है !वेस्टीज का BEST PLAN जानने के लिए VESTIGE का BEST PLAN जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Support System Winning Team :- Mr S P भारिल्ल की mentorship में हमारे पास है बेहतरीन सपोर्ट एजुकेशन सिस्टम विनिंग टीम जो हमें vestige बिज़नेस में जल्दी सफल होने में मदद करता है ! Winning Team एजुकेशन सिस्टम आप को सफल लोगो की सी. डी., डी. वी. डी. , किताबे एवं मीटिंग्स के माध्यम से इस बिज़नेस में सफलता दिलाने के लिए सदेव तत्पर है ।
इसकी ट्रेनिंग टीचिंग & Motivational Meetings पुरे भारत में होती रहती है !
क्या आप चाहते है आपके खर्चे आपके Investment बन जाएँ ? जो Products हम Consume करते है उनसे ही Income शुरू हो जाये?
क्या आप एक Smart Consumer बनना चाहते है ?
हाँ यह संभव है.....
यह वक्त Consumer Oriented Market का है, Consumer की शक्ति ही असली शक्ति है मजे की बात है कि हर व्यक्ति एक Consumer है।
समय आ गया है अब Smart Consumer बनने का, तो क्यों हम Comman Consumer बने रहे? यह एक क्रांति है Consumer Market में, एक नया अवसर है, एक मौका है सिर्फ थोड़े से बदलाव की आवश्यकता है -
जो प्रोडक्ट्स आप ले रहे हैं अगर उनका ब्रांड बदल दें और जो पैसा मिडिल मैन या उन सेलेब्रिटीज़ के पास जा रहा जिससे हमे कोई भी फायदा नहीं हो रहा है लेकिन हमारा पैसा जा रहा है, अगर इससे हमारी Income आने लगे, और साथ में Enterprinurship Opportunity भी हो जिससे हमारे वो सारे सपने पूरे हो सकते है जो हम चाहते हैं, तो भला हमे अपने प्रोडक्ट्स और अपने कुछ दोस्तों के, परिचितों के प्रोडक्ट्स बदलने में क्या परेशानी हो सकती है ? जबकि प्रोडक्ट्स Internatioanl Quality Standerd और Reasonable Prices के हो तो |
Use & Earn
साथ में एक Entrepreneurship की Bright Opportunity हो ?
Entrepreneurship
साथ ही आप को मौका है एक Entrepreneur बनने का अपने साथियों को इस बारे में जानकारी दें एक कन्जूमर नेटवर्क खड़ा करे और एक सर्वोतम बिज़नस को प्रारम्भ करे
यह समय Digital Community Building का ही है हम Facebook, Whats app आदि पर विभिन्न तरीके की Community ही बनाते है यहाँ हम बात कर रहे है इसी तरह की Community बनाने की एवं उसमे आपस में बिज़नेस करने की इस तरह हम इसे Digital Community Commerce (DCC ) भी कहते है
आपने यहाँ तक हमारी बात को ध्यान से पढ़ा है, हमे लगता है आपको इसमें रूचि है और आप आगे जानना चाहते है -
पाल जेन पिल्जर जो कि विस्वविख्यात अर्थशास्थ्री हैं , दो पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट के आर्थिक सलाहकार रहे हैं तथा अनलिमिटेड वेल्थ पुस्तक के लेखक, बताते हैं -
“पिछली दो शताब्दियों तक आर्थिक अवसर और भारी आमदनी उत्पादन (Manufacturing) के क्षेत्र में थी , पर अब हमने वितरण (Distribution) के युग में कदम रख लिया है आज सम्रधी पाने के लिए सर्वाधिक अवसर Intellectual Distribution (बौद्धिक वितरण ) में ही है “
“ अपार सफलता पाने के लिए आपको समय , शक्ती एव धन का ‘लिवरेज ‘ करना होगा “
‘लिवरेज’ एक फ्रेंच शब्द है जिसका अर्थ है ‘आसान करना ‘ कुछ लीवर या उपकरणों का चतुराई से सही उपयोग करने पर कठिन से कठिन कार्य आसानी से हो जाता है , यानि ट्रक को उठाने के लिए न जाने कितने लोगो की जरुरत पड़े तब भी उठे, न उठे या कब तक उठा रहे ; लेकिन अगर उसे चतुराई से सही लीवर यानि जेक के द्वारा उठाया जाये तो सिर्फ एक व्यक्ति एक हाथ से ट्रक उठा सकता है
बड़े उधोगपति अपने कर्मचारी के द्वारा अपने समय व योग्यता का लिवरेज करते है और अमीर बनते है
परिश्रम के साथ चतुराई से काम करे जिससे कम समय व शक्ति में अधिक धन कमाया जा सके जिसे हम Smart Work कहते हैं
यह अद्भुत सिस्टम आपके सामने प्रस्तुत कर वाली कंपनी है Vestige Marketing Pvt. Ltd जो भारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई कम्पनी है, जिसने अपने Consumers को एक नयी दिशा दी है । जिसका विज़न है - "To help people live a life of dignity and economic independence on their own terms" जिन्होंने एक सफल लोगो की श्रृंखला खड़ी कर दी है जिन्होंने अपने सपनो को पूरा किया है । जिनके उच्च गुणवत्ता के अनेक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं ।
यह एक क्रांतिकारी पद्धति है जिसमे दुसरे लोगो का समय , शक्ति एवं ज्ञान हमारे काम आता है , साथ ही अनुभवी एवं सफल लोगो की एक टीम तथा Winning Team एजुकेशन सिस्टम आप को सफल लोगो की सी. डी., डी. वी. डी. , किताबे एवं मीटिंग्स के माध्यम से इस बिज़नेस में सफलता दिलाने के लिए सदेव तत्पर है ।
मित्रो, प्रशन यह नहीं है कि यह प्रमाणित सिस्टम काम करेगा या नहीं, प्रशन यह है कि इसे देखने के लिये दूरदृष्टि ...... समझने के लिये बुद्धि ..... और इसके लाभों को प्राप्त करने के लिये हम तैयार है या नहीं, क्योंकि सिस्टम को काम कर ही रहा है ।
अब हम आपको बारी बारी से सारी डिटेल्स देते है ! :-
Company :- Vestige Marketing Pvt Ltd - Why Vestige ?
दोस्तों आज मैं आपको बताना चाहता हूँ मैंने नेटवर्क मार्केटिंग में vestige company का ही चुनाव क्यों किया,
बस मैं पिछले कई वर्षो से इस इंडस्ट्री में ऐसे लोगों को ढूंढता रहा जो आर्थिक आज़ादी ले चुके है,कई वर्षों तक काम के बावजूद ऐसे लोग मुझे किसी कम्पनी में नहीं मिले जो आज़ाद हो चुके हैं, लेकिन मेंरा दृढ़निश्चय ने आखिर मुझे मिला दिया जहाँ मुझे आर्थिक आज़ादी और समय की आज़ादी लेने वाले लोग मिले, और वो कम्पनी थी VESTIGE .जरा सोचिये ..................
✅आज भारत में सबसे तेजी से growth VESTIGE का ही क्यों हो रहा है।
✅ भारत में 65 luxury कार और 2000 से ज्यादा कार vestige में ही क्यों
✅ 12 वर्ष में भारत की पहली कम्पनी जिसने अपना प्लान कभी नहीं बदला
✅ भारत का one of the best Owned office (36000 square fit ) in Delhi
✅ भारत में सबसे ज्यादा achievers create करने वाली कम्पनी 1 लाख महीना से 48 लाख महीना कमाने वाले 1000 से ज्यादा लोग VESTIGE में ही क्यों
✅ क्यों 99% leadership vestige को छोड़कर नहीं जाती
✅ भारत की पहली कम्पनी जिसके international quality products वो भी 100% money back गारेंटी के साथ, वो भी affordable price
✅ कश्मीर से कन्याकुमारी तक 9 ware house, 47 बड़े ऑफिस,225 छोटे office,3000 से ज्यादा franchise, ताकि products कभी short न हों।
✅ हर साल 20,000 training free, ताकि आपका business अपने आप duplicate हो सके ।
1) Health Care
2) Health Food
3) Self Health Series
4) Personal Care
5) Oral Care
6) Skin Care
7) Cosmetics
8) Agro Care
Support System Winning Team :- Mr S P भारिल्ल की mentorship में हमारे पास है बेहतरीन सपोर्ट एजुकेशन सिस्टम विनिंग टीम जो हमें vestige बिज़नेस में जल्दी सफल होने में मदद करता है ! Winning Team एजुकेशन सिस्टम आप को सफल लोगो की सी. डी., डी. वी. डी. , किताबे एवं मीटिंग्स के माध्यम से इस बिज़नेस में सफलता दिलाने के लिए सदेव तत्पर है ।
इसकी ट्रेनिंग टीचिंग & Motivational Meetings पुरे भारत में होती रहती है !
मैं जानता हूँ आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे, सवालों को मन में मत रखिये, मुझसे पुछिये मैं आपके हर सवाल का जवाब दूंगा, आखिर आपका भविष्य जुड़ा हुआ है । फ़ोन उठाइए और उसे फ़ोन कीजिये जिसने आपको ये लिंक देखने के लिए बोला ! *सोचिये मत...... बस शुरू कीजिये।
<meta name="propeller" content="e101f9c0d4ab2bc20fe2d9333dd62998">
<meta name="propeller" content="e101f9c0d4ab2bc20fe2d9333dd62998">
Ads
CONNECT TO KAPIL SATANI