ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया हार गई है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में वापसी कर ली है और अब 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए. तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए और 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
दूसरी बल्लेबाजी में टीम इंडिया 175 रन पर सिमट गई और रोहित एंड कंपनी 18 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना कोई विकेट खोए 19 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. उस्मान ख्वाजा 9 रन और मैकस्वीनी 10 रन बनाकर नॉटआउट रहे। तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच 295 रन बनाकर जीता था.
No comments:
Post a Comment
THANK YOU FOR COMMENTS.
KAPIL SATANI