BAPS स्वामीनारायण संस्था ने 7 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 'कार्यकर्ता सुवर्ण महोत्सव' धूमधाम से मनाया - KAPIL SATANI

textgram_1535992147

KAPIL SATANI BLOG IS THINKING FULL ARTICLES, PUBLISH BOOK, LITERATURE AND EDUCATIONAL INFORMATION

Post Top Ad

Ads

Sunday, December 8, 2024

BAPS स्वामीनारायण संस्था ने 7 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 'कार्यकर्ता सुवर्ण महोत्सव' धूमधाम से मनाया

 

IMG_20241208_202426

BAPS स्वामीनारायण संस्था ने 7 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 'कार्यकर्ता सुवर्ण महोत्सव' धूमधाम से मनाया।  जिसमें गुजरात समेत दूसरे राज्यों और विदेश से 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता स्टेडियम में मौजूद थे। इस उत्सव में महंत स्वामी महाराज ने सभी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया और कार्यकर्ताओं के स्वर्णिम उत्सव के उपलक्ष्य में स्टेडियम में विभिन्न संगीत और नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।  "जय हो... आनंद छायो..." सुवर्णा महोत्सव के स्वरों से स्टेडियम गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत BAPS सुवर्ण  कार्यकर्ता महोत्सव में एक लाख कार्यकर्ताओं के सामूहिक गायन से हुई।

सुवर्णा कार्यकर्ता महोत्सव का दीप अनावरण किया गया।  इसी बीच महंत स्वामी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल मंच पर पहुंचे.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल का माला पहनाकर स्वागत किया गया.इस सुवर्ण कार्यकर्ता महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हिस्सा लिया.  उन्होंने संबोधन में कहा कि 'भले ही मैं आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका, लेकिन इस योजना की ऊर्जा को मैं महसूस कर सकता हूं.  मैं इस दिव्य कार्यक्रम के लिए महंत स्वामी और संतों को प्रणाम और वंदन करता हूं।'

IMG_20241208_202441
पूरी दुनिया में पहली बार, लगभग एक लाख पूर्व-प्रोग्राम किए गए रिस्टबैंड, लगभग 2000 कलाकारों की प्रस्तुतियाँ, वीडियो, भाषण, इस हृदयस्पर्शी कार्यक्रम को देखने के लिए एकत्र हुए।  एक लाख कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक आरती की गई।


No comments:

Post a Comment

THANK YOU FOR COMMENTS.
KAPIL SATANI

Post Top Ad